सीवान, जुलाई 16 -- सिसवन। सीओ पंकज कुमार ने प्रखंड के सिसवा कला पंचायत के बीएलओ सुपरवाइजर व बीएलओ के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यों को लेकर चर्चा की गई और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। सीओ ने बीएलओ सुपरवाइजर और बीएलओ को निर्देश दिया कि वे मतदाताओं से प्राप्त फॉर्म को दो दिन के अंदर कलेक्ट करके अपलोड करें। उन्होंने कहा कि यह कार्य समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाना चाहिए, ताकि मतदाता सूची को अद्यतन और सटीक बनाया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...