कोडरमा, दिसम्बर 24 -- झुमरी तिलैया। डीसी के निर्देश पर कोडरमा सीओ रविभूषण प्रसाद वृंदाहा वाटर फॉल स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान सीओ ने बताया कि क्रिसमस डे व नये साल को लेकर पिकनिक स्पॉटों पर लोगों की जुटने वाले भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। उन्होंने बताया कि एक जनवरी को मजिस्ट्रेट व पुलिस बल की विशेष तैनाती होगी। साथ हीं जंगली क्षेत्र होने के कारण नियमित पेट्रोलिंग भी किया जायेगा। मौके पर तिलैया थाना के एसआई सुबोध सिंह व तिलैया थाना के पुलिस जवान शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...