रामनगर, दिसम्बर 21 -- रामनगर। सीओ सुमित पांडे ने कोतवाली का अर्धवार्षिक निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए। निरीक्षण में कोतवाल सुशील कुमार के अलावा सभी चौकी इंचार्ज व पुलिसकर्मी मौजूद रहे। सीओ पांडे ने बताया कि माल खाने व शस्त्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त मिली, लेकिन अभिलेखों में कुछ कमियां पाई गईं। जिन्हें पूरा करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। इस मौके पर एसएसआई महेंद्र प्रसाद, दीपक बिष्ट, पीरूमदारा पुलिस चौकी इंचार्ज वीरेंद्र सिंह बिष्ट, एसआई तारा सिंह राणा आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...