बलिया, फरवरी 23 -- सुखपुरा। स्थानीय थाने पर रविवार को पीस कमेटी की बैठक हुई। इसमें सीओ सिटी श्याम कांत ने लोगों से महाशिवरात्रि, रमजान व अन्य त्योहार आपसी सौहार्द के साथ मनाने की अपील किया। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की आरजकता व उपद्रव फैलाने वाले गतिविधियों को करने वाले अथवा उसमें शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। कहा कि पुलिस बाजार व गांवों में चक्रमण कर हर तरह की हरकतों पर नजर बनाएं हुए है। संदिग्धों की चेकिंग की जा रही है। कहा कि तीज-त्योहार आपसी मेल मिलाप के साथ मनाने की परम्परा रही है। ऐसे में हमे सभी धर्मो व वर्गो के लोगों का आदर करना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...