झांसी, नवम्बर 11 -- मंगलवार को सकरार थाने का पुलिस क्षेत्राधिकारी टहरौली अरुण कुमार राय ने निरीक्षण किया। उन्होंने आवश्य दिशा-निर्देश दिए। उन्हें स्टॉफ ने गार्ड ऑफ सलामी दी। क्षेत्राधिकार ने पुलिस बैरक, रसोईघर, साफ सफाई, कार्यालय कक्ष, कंप्यूटर कक्ष एवं महिला हेल्प डेस्क, मलखाना, विवेचना कक्ष, असलाहों का रखरखाव, बंदी ग्रह, संबंधित अभिलेख का निरीक्षण किया। उन्होंने पुलिस आवासीय परिसर को देखा। अभिलेखों को बारीकी से जांचा। महिला हेल्प डेस्क में कार्यरत महिला कांस्टेबल के द्वारा हेल्प डेस्क पर आ रही शिकायतों एवं उनके निस्तारण के बारे में जानकारी ली गईं। प्रभारी थाना निरीक्षक पप्पू सिंह से कई मामलों में पूछताछ की। उन्होंने जल्द से जल्द प्राथमिकता के आधार शिकायतें निपटाए जाने को कहा। थाने में दर्ज हिस्ट्रीशीटर के बारे में जानकारी ली। उन्होंने थ...