साहिबगंज, मई 17 -- राजमहल, प्रतिनिधि। सीओ सह प्रभारी बीडीओ मो युसूफ ने शुक्रवार को प्रखंड के गुनिहारी एवं पड़रिया पंचायत के विभिन्न संस्थाओं का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने गुनिहारी व पड़रिया पंचायत भवन, आयुष्मान आरोग्य मंदिर मुंडली व लालवन आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। मौके पर उन्होंने साफ-सफाई ना रहने पर संबंधित पदाधिकारी को फटकार लगाए। कार्यालय के तहत सभी पंजी को अद्यतन रखने के निर्देश दिये। मौके पर अभिजीत कुमार आदि अन्य उपस्थित थे। मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर एसडीओ ने की बैठक राजमहल, प्रतिनिधि। अनुमंडल कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को मतदाता सूची निरंतर अध्यतन कार्यक्रम 2025 एवं प्रपत्र 9,10,11और 11ए,11 बी निरीक्षक को लेकर एसडीओ सदानंद महतो के नेतृत्व में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक हुई। मौके पर भाजपा, झामुमो, आजसू,आ...