लातेहार, नवम्बर 28 -- चंदवा, प्रतिनिधि। प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में आरक्षित बालू घाटों से वैध उठाव हो रहा है। वहीं कई स्थानों पर अवैध बालू खनन की गतिविधियां भी बढ़ी हैं। इसी पर रोक लगाने के उद्देश्य से अंचलाधिकारी सुमित कुमार झा ने विशेष अभियान चलाया। अभियान के दौरान बोदा गांव के पास से एक बालू लदे ट्रैक्टर को रोककर जांच की गई। पूछताछ में चालक वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका। इसके बाद अंचलाधिकारी ने ट्रैक्टर को जब्त कर चंदवा थाना के सुपुर्द कर दिया। इस संबंध में पुनि सह थाना प्रभारी रणधीर कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर अंचलाधिकारी द्वारा पकड़ा गया है। उनके द्वारा भेजी गई रिपोर्ट के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अंचलाधिकारी सुमित कुमार झा ने कहा कि क्षेत्र में अवैध बालू उठाव किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि कोई व्यक्...