मैनपुरी, अप्रैल 22 -- सीओ अजय सिंह चौहान व प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार ने कस्बा में पैदल भ्रमण कर कानून व्यवस्था का जायजा लिया। अधिकारियों ने कस्बा के मुख्य बाजार, सब्जी मंडी व बाईपास मार्ग, डालूपुर रोड सहित संवेदनशील क्षेत्र में दुकानदारों व कस्बावासियों से संवाद किया और उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया। सीओ ने कहा कि पुलिस जनता की सुरक्षा के लिए हमेशा सक्रिय रहती है। क्षेत्र में अराजता फैलाने वालों को बक्शा नहीं जाएगा। इस मौके पर उपनिरीक्षक विश्वेंद्र सिंह, कौशलेंद्र गौतम, बृजमोहन सिंह, कप्तान सिंह, कांस्टेबल मानवेंद्र सिंह व राहुल चाहर मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...