अंबेडकर नगर, जुलाई 8 -- दुलहूपुर, संवाददाता। जलालपुर क्षेत्राधिकारी अनूप कुमार सिंह ने श्रावण मास और कांवड़ यात्रा को देखते हुए कटका थाना क्षेत्र में पैदल गश्त किया। उन्होंने कटका थाना क्षेत्र के अमोला, अमड़ी पुलिस चौकी, गोविंद साहब और न्यौरी चौक का दौरा किया। क्षेत्राधिकारी ने कांवड़ियों की सुविधा के लिए रूट डायवर्जन की व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने थानाध्यक्ष प्रेमचंद को मुख्य मार्गों से मीट, मछली और अंडे की दुकानें हटाने का निर्देश दिया। साथ ही अंडरपास और जलालपुर मार्ग समेत सभी प्रमुख मार्गों को अतिक्रमण से मुक्त करने को कहा। थानाध्यक्ष ने दुकानदारों को चेतावनी दी कि वे स्वयं अतिक्रमण हटा लें। आदेश का पालन न करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। गश्त के दौरान उप निरीक्षक अवधेश कुमार श्रीवास्तव, पुलिस बल के जवान और व्यापार मंडल के पदाधिक...