गिरडीह, फरवरी 7 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी सीओ श्यामलाल मांझी एवं भेलवाघाटी थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार की अगुवाई में गुरुवार को फतेहपुर-भेलवाघाटी मार्ग में पाण्डेयडीह से मानसिंहटांड़ गांव तक सड़क निर्माण कार्य के लिए सीमांकन कर चिह्नित करवा दिया गया। फलस्वरुप फतेहपुर एवं मानसिंहटांड़ गांव के रैयतों के बीच चल रहे विवाद का निपटारा हो गया। इस सम्बंध में अंचलाधिकारी श्यामलाल मांझी ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य की स्वीकृति दी गई थी। जिसमें फतेहपुर व मानसिंहटांड गांव के रैयतों के बीच विवाद चल रहा था। गुरुवार को जमीन का सीमांकन कर विवाद का निपटारा करवाकर सड़क निर्माण कार्य शुरू करवा दिया गया है। मौके पर भेलवाघाटी के थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार, देवरी के थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू, अंचल निरीक्षक पप्पू कुमार आदि लोग उपस्थित थे। बता दें कि मुख्यमंत्...