लातेहार, दिसम्बर 6 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह के सीओ लवकेश सिंह ने शनिवार को विद्युत सब स्टेशन के निकट नदी पुल के पास विवादित छठ घाट सड़क और पीडब्ल्यूडी सड़क की सरकारी जमीन की मापी कराई। ग्राम प्रधान अयोध्या प्रसाद, समाजसेवी बबलू प्रसाद आदि लोगो ने सीओ से शिकायत की थी कि छठ घाट जाने के रास्ते को अतिक्रमण किया जा रहा है। सीओ ने मापी कर दुकान निर्माण भवन के कुछ हिस्से पर लाल निशान लगाया। ग्राम प्रधान अयोध्या प्रसाद गुप्ता और बबलू प्रसाद ने बताया कि सीओ ने दुकान बनाने वालों से जमीन खरीदारी से सम्बंधित कागजातों की मांग की है और एक सप्ताह का अंदर चिन्हित लाल निशान तक इस सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने का उन्हें निर्देश दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...