लातेहार, मार्च 22 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह सीओ मनोज कुमार ने शुक्रवार को बाजार आदर्शनगर मोड़ के पास सड़क पर बनाये गए अवैध स्टैंड से ऑटो को हटवाया। उन्होंने वहां ऑटो लगाने पर उसे जब्त करते हुए आवश्यक कार्रवाई करने की चेतावनी भी चालकों को दी है। मालूम हो कि कम्प्यूटर सेंटर के छात्र -छात्राओं ने इस अवैध ऑटो स्टैंड को लेकर गुरुवार को रोष जताया था। पूर्व में भी सीओ से इस बारे में शिकायत की गई थी। इसके बाद सीओ मनोज कुमार हरकत में आकर शुक्रवार को पुलिस टीम के साथ वहां पहुंचे। उस समय भी चार -पांच ऑटो सड़क किनारे लगी थी। सीओ के एक्शन में आते देख चालको ने ऑटो को वहां से हटा दिया। सीओ ने बताया कि चालको को कड़ी चेतावनी दी गई है कि अब वह वहां ऑटो को नहीं लगाए। यदि बावजूद ऑटो को वहां लगाया गया तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उस अवैध ऑटो स्टैंड क...