चतरा, फरवरी 3 -- गिद्धौर, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के गिद्धौर पंचायत स्थित सियारी गांव में अवैध बालू की भंडारण की सूचना सीओ को प्राप्त हुआ। सूचना प्राप्त मिलने के पश्चात अंचल अधिकारी अनंत शयनम विश्वकर्मा त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी दल का गठन किया। दल में थाना के अवर निरीक्षक सुनील कुमार सिंह सहित अन्य कर्मियों को रखा गया। इसके पश्चात गांव में छापामारी अभियान चलाई गई। और 3200 सीएफटी अवैध बालू का भंडारण पाया गया। बालू को जब्त करते हुए प्रखंड परिसर लाया जा रहा है। जबकि अवैध बालू भंडारण में शामिल बालू माफियाओं को चिन्हित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जल्द ही बालू भंडारण में शामिल माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। सीओ के इस कार्रवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप मच गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...