दुमका, नवम्बर 28 -- शिकारीपाड़ा। शिकारीपाड़ा बाजार में भूमि पर कब्जे व अतिक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। शिकारीपाड़ा अंचल अधिकारी कपिल देव ठाकुर ने शिकारीपाड़ा बाजार नवनिर्मित कटरा की दुकान के सामने सड़क किनारे लगे ठेला, झोपड़ी, फल दुकान, गुपचुप दुकान आदि को अतिक्रमण अविलंब हटाने की हिदायत दी। इससे पूर्व भी शिकारीपाड़ा बाजार में अवैध रूप से भूमि कब्जा संबंधी मामले में फरवरी को कई दुकानदारों को नोटिस कर दुकान बंद करने व हटाने को लेकर निर्देश दिया था। बावजूद अब तक बाजार क्षेत्र में कई जगहों पर भूमि पर अवैध कब्जा कर डटे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...