गढ़वा, सितम्बर 11 -- डंडई। प्रखंड के लवाहीखुर्द गांव स्थित बाबा मंगरदह महादेव मंदिर परिसर की जमीन पर अवैध कब्जा का मामला प्रकाश में आते ही प्रखंड के प्रशासनिक अधिकारी हरकत में आ गए। बुधवार को अंचलाधिकारी जयशंकर पाठक ने कर्मचारियों के साथ स्थल पहुंच मामले पर जांच पड़ताल किया। अंचलाधिकारी ने पाया कि मंदिर के पास एक नीम का पेड़ था जिसे लगभग चार-पांच महीने पहले काट दिया गया है। अतिक्रमण के आरोपी व्यक्ति बसरुद्दीन अंसारी से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि वह नीम का पेड़ उनके पिताजी ने लगाया था और वह उनकी रैयती भूमि (निजी जमीन) पर था। बदरुद्दीन ने बताया कि वह अपनी जमीन की घेराबंदी करना चाहते हैं ताकि भविष्य में कोई विवाद न हो। अंचलाधिकारी ने बसरुद्दीन को फिलहाल विवादित जमीन पर किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य करने से रोक लगा दिया। साथ ही उनसे जम...