गढ़वा, अगस्त 12 -- डंडई। जयशंकर पाठक नए सीओ के रूप में सोमवार को योगदान दिया। प्रभारी सीओ सह बीडीओ देवलाल करमाली से उन्होंने पदभार ग्रहण किया। उक्त अवसर पर प्रधान लिपिक करीमन पन्ना दिलीप कुमार, अंचल निरीक्षक संतोष यादव, राजस्व कर्मचारी इंदेश्वर बैठा, वीरेंद्र महली के अलावा अन्य कर्मियों ने गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। पदभार ग्रहण करने के बाद सीओ ने अपने कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया। मौके पर सीओ ने कहा कि अंचल से जुड़े कार्यों को गति देना पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि विभाग से जुड़े सरकार का जो भी निर्देश प्राप्त होगा उसे प्राथमिकता के तौर पर पूरा किया जाएगा। वहीं उन्होंने बताया कि अंचल में किसी भी तरह का बिचौलियागिरी व कमीशन खोरी नहीं चलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...