टिहरी, जुलाई 1 -- बुधवार से शुरू हो रही त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन की प्रक्रिया में सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के उद्देश्य से एसएसपी आयुष अग्रवाल के निर्देश पर पुलिस क्षेत्राधिकारी चंबा महेश लखेड़ा ने कंडीसौड में ब्लॉक कार्यालय में बने चुनाव नामांकन स्थल, स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने बीडीओ और रिटर्निंग आफिसर से मुलाकात कर चुनाव को लेकर चर्चा की। सीओ ने बताया कि वर्तमान में चुनाव की आचार संहिता लागू है। ऐसे में निर्वाचन नामांकन स्थल पर बेवजह भीड़ न लगी हो। आचार संहिता का कड़ाई से पालन किया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...