लखीमपुरखीरी, सितम्बर 12 -- लखीमपुर शारदा नगर रोड पर चलने वाली एक बस ने काफी देर तक सहायक पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकार सदर को साइड नहीं दी। बस को सीज कर दिया गया। हालांकि लखीमपुर के सभी रोड पर अनियंत्रित डग्गामार बसें चलती है। लेकिन कोई भी अधिकारी कभी इनपर ध्यान नहीं देता। अब जब खुद सीओ फंस गए तो बताया जा रहा है कि चालक लापरवाही से बस चलता हुआ मिला। जिसपर बस को सीज किया गया है। इतना ही नहीं बस चालक का शांति भंग की आशंका में चालान भी कर दिया गया है। गुरुवार की शाम एक निजी यात्री बस शारदानगर से लखीमपुर जा रही थी। बस यात्रियों से खचाखच भरी थी। बताया जा रहा है कि चालक बस को बेतरतीब और लापरवाही से चला रहा था। तभी शारदानगर से लखीमपुर जा रहे सीओ सिटी विवेक तिवारी की बस पर नजर पड़ गई। चालक ने काफी देर तक उन्हें साइड भी नहीं दी। हमराहियों ने ओवरटे...