गिरडीह, जनवरी 17 -- गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय प्रखंड के मेदनीसारे पंचायत के धोबिया मोड़ गांव निवासी जितेंद्र रजक ने गांडेय सीओ मो. हुसैन को आवेदन देकर कुछ लोगों पर गलत ढंग से जमीन जमाबंदी का आरोप लगाया है। जितेन्द्र रजक ने सीओ को आवेदन देकर मामले की जांच करके उचित जमाबंदी करने का अनुरोध किया है। जितेन्द्र रजक ने आवेदन की प्रतिलिपि अहिल्यापुर थाना को भी दी है। आवेदन के माध्यम से जितेन्द्र रजक ने कहा कि अंचल के असनासिंघा मौजा में खाता संख्या 4 प्लाट नंबर 225 रकबा 20 एकड़ 65 डिसमिल जमीन का एग्रीमेंट लिया था। एग्रीमेंट की अवधि 24 जनवरी 2022 से 23 दिसंबर 2027 तक है। अवधि के रहते हुए हमारे रैयतों का गलत ढंग से जमाबंदी करा दी गई है। साथ ही उक्त जमीन पर कुछ भू माफिया काम करने जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...