गढ़वा, जुलाई 29 -- मझिआंव, प्रतिनिधि। मझिआंव नगर पंचायत में मुख्य सड़क पर रविवार शाम लगभग पांच बजे सीओ का रसोइया और कंप्यूटर ऑपरेटर ने बवाल काटा। उससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। उनके द्वारा मारपीट और गाली गलौज की गई। डर के मारे टेंपो चालक इधर उधर भागने लगे। करीब एक घंटे तक दोनों ने सड़क पर हाइवोल्टेज ड्रामा किया। आरोप लगा कि सत्य प्रकाश विश्वकर्मा और पिंटू सिंह नामक व्यक्ति शराब के नशे में वाहन चालकों के साथ मारपीट की गई। वाहन चालकों के साथ गाली गलौज की गई। उससे भगदड़ मच गया। पिंटू ने बोला वह ही सीओ हैं। कई चालकों के साथ मारपीट की गई। ओवरलोड गाड़ी के नाम पर जांच करते हुए मारपीट की गई। सफाईकर्मी संजय राम ने बताया कि घर में घुसकर उसने छेड़खानी का प्रयास किया। मामले में सीओ प्रमोद कुमार ने बताया कि उन्हें निकाल दिया गया है। उन्होंने लोगों क...