भभुआ, सितम्बर 19 -- भगवानपुर। प्रखंड के पढ़ौती पंचायत सरकार भवन में राजस्व महाअभियान के तहत राजस्व शिविर लगा। सीओ अर्पणा कुमारी के देखरेख में लगे शिविर में मुखिया प्रतिनिधि मंटू शुक्ला भी मौजूद थे। शिविर में पंचायत के सभी गांव के किसान अपने प्रपत्रों को भरकर भूमि के दस्तावेजों की त्रुटियों के सुधार के लिए जमा किया। शिविर में किसाने की भीड़ से गहमागहमी बनी रही। राजस्व कर्मचारियों द्वारा किसानों का फॉर्म जमा कर दस्तावेज के सुधार का आश्वासन भी दिया गया। मंदिर परिसर में अतिक्रमण से नाराजगी भगवानपुर। प्रखंड मुख्यालय की सुवरा नदी के पास स्थित शिव मंदिरों के परिसर के आसपास की सरकारी भूमि में पास के अतिक्रमण करने से ग्रामीणों में नाराजगी देाी जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि मंदिर के पास सरकारी भूमि पर अतिक्रमण बढ़ गया है। स्थानीय प्रशासन का सरकार...