मुजफ्फरपुर, जुलाई 29 -- मीनापुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। अंचल कार्यालय पर जारी डिहुली गांव के बनई सहनी का अनशन मंगलवार को सीओ के आश्वासन के बाद समाप्त हो गया। प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाने के दौरान घर तोड़े जाने के खिलाफ बनई सोमवार से अनशन पर था। इसकी जानकारी होने के बाद निषाद संघर्ष मोर्चा के उपाध्यक्ष अजय कुमार ने मामले में हस्तक्षेप करते हुए सीओ कुणाल कुमार गौरव से बात की। इसके बाद सीओ ने पीड़ित को सरकारी खर्च पर बसाने का आश्वासन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...