अलीगढ़, सितम्बर 15 -- चंडौस, संवाददाता। थाना क्षेत्र के गांव गय्यनपुर भोजपुर में बीते सप्ताह एक परिवार पर हुए जानलेवा हमले के मामले में सीओ गभाना के आदेश पर आठ नामजद सहित दस अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। गांव गय्यनपुर भोजपुर निवासी चरन सिंह पुत्र मोहनलाल ने सीओ को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि दि 7 सितंबर की शाम को गांव का ही योगेश पुत्र राजेन्द्र ने शराब के नशे में उसके पुत्र प्रदीप से गाली-गलौज करने लगा, इसका विरोध किया तो उसने मारपीट शुरू कर दी, पीड़ित रोता हुआ घर आ गया, तभी पीछे से योगेश अवैध हथियारों लेकर अपने साथ राजेन्द्र पुत्र दामोदर, पूरन पुत्र दामोदर, अनिल पुत्र करन सिंह, करन सिंह पुत्र दामोदर, रोहित पुत्र करन सिहं, रौदाश पुत्र दलपत, मनीष पुत्र रौदास को भी ले आया और पीड़ित की पत्नी सावित्री देवी को तमंचे की बट मारकर ...