गढ़वा, अक्टूबर 8 -- डंडई। प्रखंड मुख्यालय स्थित जल संसाधन विभाग की जमीन को अतिक्रमण कर उस पर विभिन्न तरह का दुकान चलाने वाले दुकानदारों ने संयुक्त रूप से मंगलवार को सीओ कार्यालय पहुंचे। सभी ने बारी बारी से सीओ जयशंकर पाठक के समक्ष अपना पक्ष रखा। सभी ने बताया कि उक्त जमीन पर गुमटी लगाकर वह दुकान चला जीविकोपार्जन करते हैं। कुछ दिन पहले भी उक्त जमीन को पूरी तरह अधिक्रमण मुक्त कराया गया था। बाद में उन्होंने फिर से दुकान लगाया। सीओ ने सभी दुकानदारों को दो दिन के अंदर जल संसाधन विभाग की जमीन से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया। उक्त निर्देश से अतिक्रमण करने वालों में खलबली मच गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...