अररिया, मई 22 -- रानीगंज। अपने खाते में राशि लेने के आरोप में मार्च महीने में ही रानीगंज के तत्कालीन सीओ प्रियवर्त कुमार को विभागीय मंत्री ने कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया है। जबकि मंगलवार की देर रात पटना निगरानी विभाग की विशेष टीम ने रानीगंज बीडीओ रितम कुमार के आवास में छापेमारी कर उन्हें डेढ़ लाख रुपये लेते रंगेहाथ धर दबोचा। देर रात ही निगरानी टीम बीडीओ के साथ लेखापाल आदित्य प्रियदर्शी को भी अपने साथ पटना ले गयी है। कुल मिलाकर दो माह में दो पदाधिकारियों पर कार्रवाई के बाद रानीगंज प्रखंड सीओ व बीडीओ विहीन हो गयी है। इससे पहले भी रानीगंज के कई पदाधिकारियों व कर्मियों को रिश्वत लेने के आरोप ने निलंबित किया जा चुका है। पूर्व के रानीगंज बीडीओ राजा राम पंडित का दो वीडियो पैसे के लेनदेन को लेकर वायरल हुआ था। उस समय यह मामला भी काफी सुर्खिया...