बदायूं, मई 23 -- सीओ उझानी शक्ति सिंह का तबादला अमरोहा कर दिया गया है। शक्ति सिंह ने जिले के बिसौली, बदायूं सिटी और लाइन पर में तैनात रहे चुके हैं। उन्होंने अपनी कार्यशैली और व्यवहार से पुलिस विभाग में एक मजबूत छवि बनाई। कानून-व्यवस्था बनाए रखने, अपराध नियंत्रण और जनसुनवाई के मामलों में उनकी सक्रियता को काफी सराहा गया। उझानी सर्किल में रहते हुए उन्होंने कई बड़ी घटनाओं का सफल अनावरण किया और अपराधियों पर प्रभावी कार्रवाई की। स्थानांतरण की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिसकर्मियों और नागरिकों ने उनके कार्यकाल की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...