मेरठ, जुलाई 12 -- इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ सीआईआरसी की मंगल पांडे नगर स्थित ब्रांच की सिकासा टीम द्वारा शुक्रवार को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के अटल सभागार में दो दिवसीय सीए स्टूडेंट्स स्टेट लेवल कांफ्रेंस शुरू हुई। कांफ्रेंस का विषय सृजन-एक कदम नवीनता की ओर रखा गया है, जिसका उद्देश्य छात्रों को वैश्विक अवसरों, नवीनतम तकनीकी विषयों और प्रेरक कहानियों से जोड़ना है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीए राजीव गुप्ता, सीए ज्ञाति गुप्ता, सीए धीरज बित्थर, सीए अजय गुप्ता, सीए सत्यम गुप्ता, सीए मोहित मांगलिक, सीएल सलभ गुप्ता, सीए विशु शर्मा ने छात्रों को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहने और निरंतर सीखने की बात कही। दक्ष भटनागर, हर्ष गर्ग, अंशिका मित्तल, शिवालिक बख्शी, जोहा मुस्कान आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...