लखनऊ, जून 5 -- जालसाजी लखनऊ, संवाददाता साइबर जालसाजों ने ट्रेडिंग पर मुनाफे का झांसा देकर सीए समेत चार लोगों से 2.42 करोड़ रुपए ऐंठ लिए। जालसाजों ने मुनाफा निकालने के लिए भारत- पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के चलते टैक्स का भुगतान करने के लिए भी कहा। चारों पीड़ितों ने साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। विजयंत खंड -4 निवासी सीए शलभ पांडेय के मुताबिक कुछ दिन पहले उनके फेसबुक पर भाविका शेट्टी नाम से फ्रेंड रिक्वेस्ट आई। युवती ने चैटिंग में कहा कि वह कोलकाता में एक स्कूल और वृद्धाश्रम खोलने की योजना बना रही है। उसे सीए से वित्तीय योजना और टैक्स सलाह लेनी है। उन्होंने एएक्स एमैक्स पोर्टल के माध्यम से 50 हजार का निवेश किया। इसके बाद उन्होंने कई बार में 1 करोड़ रुपये का निवेश किया। जिसका मुनाफा 2.34 करोड़ दिखने लगा। शलभ के मुताबिक उन्हों...