मुजफ्फरपुर, फरवरी 24 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की मुजफ्फरपुर इकाई की प्रबंधन कमेटी की बैठक निवर्तमान अध्यक्ष सीए गोपाल प्रसाद तुलस्यान की अध्यक्षता में सोमवार को हुई। इसमें सर्वसम्मति से सीए शशिभूषण कुमार को नया अध्यक्ष, सीए विकास कुमार सिंह को उपाध्यक्ष, सीए अंकित हिसारिया को सचिव, सीए राकेश कुमार सिन्हा को कोषाध्यक्ष, सीए निकेत नथानी को छात्र संघ के अध्यक्ष एवं सीए अभिजीत रंजन को कार्यकारिणी सदस्य के रूप में चुना गया। मौके पर निवर्तमान प्रबंधन कमेटी ने नई प्रबंधन कमेटी को वर्ष 2025-26 के कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...