आगरा, जून 4 -- सीए इंस्टीट्यूट की आगरा शाखा के बैनर तले 77वां स्थापना दिवस एक जुलाई को मनाया जाएगा। इस उपलक्ष्य में सीए माह का आयोजन किया जा रहा है। बुधवार को संजय प्लेस स्थित सीए भवन में पदाधिकारियों ने सीए माह के दौरान होने वाले कार्यक्रमों के फोल्डर का विमोचन किया। प्रमुख कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ ही सेवा कार्य किए जाएंगे। पांच जून को पतंग उत्सव, छह को शरबत वितरण, आठ को पौधरोपण, 11 को संगीत प्रतियोगिता, 13 से क्रिकेट लीग, 14 को छात्र सभा का रक्तदान शिविर, 27 को एमएसएमई सेमिनार, 29 को रक्तदान शिविर, एक जुलाई को सम्मान कार्यक्रम होगा। इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष गौरव सिंघल, सचिव अंकित मित्तल, उपाध्यक्ष सौरभ नारायण सक्सेना, कोषाध्यक्ष करण पंजवानी, सिकासा अध्यक्ष आयुष गोयल, कार्यकारिणी सदस्य सचिन बुबना, साक्षी जैन, केके गोयल, ...