बागपत, जुलाई 15 -- गुरुकुल इंटर नेशनल स्कूल जिवाना गुलियान में सोमवार को एक प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें स्कूल प्रबंधन ने चार्टेड एकाउंट बनी बरनावा निवासी गुरूकुल की छात्रा साक्षी त्यागी को सम्मानित किया। उप प्रधानाचार्य डॉ सुशील वत्स ने बताया कि छात्रा साक्षी त्यागी ने गुरुकुल जिवाना से ही दसवीं और बाहरवीं की परीक्षा पास की। उसके सीए बनने पर शिक्षकों ने खुशी जताई। और प्रबंधक डॉ.अनिल आर्य, प्रधानाचार्य पवन त्यागी ने उसे शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर संजय त्यागी, अनिता त्यागी, सोनिका त्यागी, गुड़िया खोखर, चंद्रवीर शिवांच आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...