आरा, जुलाई 20 -- आरा। शहर के शिवगंज में स्थित कॉमर्स कैरियर सेंटर में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मौके पर हाल ही में चार्टेड अकाउंटेंट बनी राधा कुमारी को सम्मानित किया गया। इस दौरान राधा के परिजन भी मौजूद रहे । अध्यक्षता डॉ पंकज केशरी ने की। मुख्य अतिथि के रूप मे पूर्व प्राचार्य और वीर कुंवर सिंह विवि के कामर्स के पूर्व डीन प्रोफेसर ओम प्रकाश अग्रवाल, पूर्व प्रधानाचार्य उमा कुमारी मौजूद थीं। प्रो ओम प्रकाश अग्रवाल, पपंकज केशरी, शिक्षिका उमा कुमारी, शिक्षिका पुजा कुमारी, राजू, रमेश एवं भोला के द्वारा सीए राधा को अवार्ड एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया । सीए राधा ने भोजपुर के विधार्थियो को सीए कोर्स के लिए प्रेरित किया। मंच संचालन साक्षी केशरी ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...