धनबाद, सितम्बर 17 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता सीए राहुल सुरेका ने मंगलवार को कहा कि चार्टर्ड एकाउंटेंसी (सीए) केवल एक डिग्री नहीं, बल्कि एक ऐसा कॅरियर पथ है, जो छात्रों को नौकरी, व्यवसाय अथवा स्वयं का प्रैक्टिस शुरू करने जैसे असीमित अवसर प्रदान करता है। सीए बनने के लिए बहुत तेज होना ज़रूरी नहीं, बल्कि लगन और मेहनत सबसे अहम है। मध्यम वर्गीय परिवारों के बच्चे भी आसानी से इस क्षेत्र में कदम रख सकते हैं। पूरे कोर्स की लागत लगभग Rs.77 हजार है, जो कि आर्टिकलशिप/इंटर्नशिप के दौरान वापस अर्जित भी हो जाती है। इस परीक्षा में किसी प्रकार का कोटा सिस्टम नहीं है, जिससे सभी छात्रों को समान अवसर मिलता है। उन्होंने उक्त बातें कार्मेल स्कूल धनबाद में आईसीएआई (इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया) धनबाद शाखा की ओर से आयोजित कॅरियर काउंसिलिंग में कही...