सासाराम, नवम्बर 9 -- बिक्रमगंज, हिटी। नासरीगंज प्रखंड के शंकरपुर गांव की श्वेता कुमारी सीए बनकर प्रखंड का नाम रोशन की है। वहीं उसकी सफलता पर परिजनों में खुशी है। बताया जाता है कि संतोष ओझा की पुत्री श्वेता ने द इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टेड अकॉन्टेन्ट ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित सीए की मुख्य परीक्षा पास की है। परीक्षा गत सितंबर में हुई थी। वहीं परिणाम तीन नवंबर को जारी हुए हैं। छात्रा ने बतायी कि 2017 में 10वीं डीएवी बोकारो झारखंड से की थी। 2019 में 12 वीं की परीक्षा पास कर कोलकाता से सीए की पढ़ाई पूरी की। बताया इस वर्ष 16800 छात्रों ने सीए परीक्षा में भाग लिया था, जिसमें मात्र 2227 छात्र सफल हुए हैं। सफलता पर माता पूनम देवी, दादा पारस नाथ ओझा चाचा रौशन ओझा फूले नहीं समा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...