बेगुसराय, नवम्बर 5 -- साहेबपुरकमाल, निज संवाददाता। पंचवीर गांव निवासी स्व. सजन जालान का करीब 38 वर्षीय पुत्र विष्णु जालान ने इंस्टीट्यूट आफ चार्टर्ड अकाउंटेंट आफ इंडिया द्वारा आयोजित परीक्षा में उत्तीर्ण हो सीए बनने में कामयाबी हासिल की। उसकी सफलता से परिजनों में खुशी का माहौल है। वहीं ग्रामीणों में प्रसन्नता है। भाई पंकज जालान, विमल जालान सहित परिजनों ने बताया कि करीब 13 वर्ष की कठिन व लगातार मेहनत के बाद उसने उक्त सफलता हासिल की। वहीं विष्णु जालान ने बताया कि उसने गांव के तरबन्ना उच्च विद्यालय से मैट्रिक, जीडी कॉलेज बेगूसराय से वाणिज्य संकाय से इंटर व तिलकामांझी विश्वविद्यालय भागलपुर से वाणिज्य के अकाउंट से स्नातक के बाद वर्ष 2012 में चार्टर्ड अकाउंटेंट इंस्टीट्यूट में दाखिला परीक्षा पास कर प्रवेश किया था। लगातार कई वर्षों की मेहनत के ब...