धनबाद, जुलाई 1 -- धनबाद इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) मंगलवार को स्थापना दिवस को सीए दिवस के रूप में मनाएगा। धनबाद शाखा की ओर से सीए डे सेलिब्रेशन 2025 के मौक पर विविध कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। सचिव सीए मुकेश कुमार अग्रवाल ने बताया कि सुबह 7 बजे बैंक मोड़ के न्यू मार्केट में झंडोत्तोलन होगा। उसके बाद रैली, वॉकथॉन, पौधा वितरण एवं स्वच्छ भारत अभियान कार्यक्रम सुबह 7:30 बजे शुरू होगा। सुबह 10 रक्तदान शिविर का आयोजन होगा। शाम में सीए सदस्यों, छात्रों और उनके परिवारों के लिए उड़ान सांस्कृतिक संध्या का आयोजन बीसीसीएल कम्युनिटी हॉल, कोयला नगर, धनबाद में होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...