भागलपुर, अप्रैल 20 -- सीए छात्रों के लिए होगी काउंसलिंग भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। आईसीएआई शाखा में शनिवार को चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की कैबिनेट मीटिंग का आयोजन किया गया, बैठक की अध्यक्षता शाखा के चेयरमैन सीए प्रदीप कुमार झुनझुनवाला ने की। बैठक में सीए छात्रों की सहायता और करियर मार्गदर्शन को लेकर निर्णय लिए गया कि सोमवार से प्रतिदिन एक अनुभवी चार्टर्ड अकाउंटेंट शाखा कार्यालय में मौजूद रहेंगे, जो छात्रों की करियर काउंसलिंग करेंगे और शैक्षणिक समस्याओं का समाधान भी उपलब्ध कराएंगे। इस काउंसलिंग में सीए गौरव केडिया, सीए अभिषेक कुमार अग्रवाल, सीए सुमन ढांढनियां, सीए कमल किशोर और सीए विवेक कुमार गुप्ता अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...