फिरोजाबाद, जुलाई 7 -- रविवार को सीए की परीक्षा का परिणाम जारी हुआ। जिसमें शेखलतीफी निवासी हाजी नुसरत खान के बेटे फराज खान ने सफलता प्राप्त की है। परिजनों और शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई दी। उन्होंने बताया कि लक्ष्य को निर्धारित करके पूरी निष्ठा से पढ़ाई की जाए तो सफलता प्राप्त करने में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ता। पढ़ाई के साथ ही रिवीजन करना भी बहुत आवश्यक होता है। रटने के बजाए अगर विषय समझकर पढ़ाई की जाए तो पेपर के दौरान आसानी रहती है। अगर किसी प्रश्न को समझने में कोई दिक्कत हो तो अपन शिक्षकों से सलाह अवश्य लें। ताकि सही समय पर सही मार्गदर्शन मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...