नई दिल्ली, दिसम्बर 27 -- नई दिल्ली, का. सं.। शास्त्री पार्क इलाके में ठक-ठक गिरोह के बदमाशों ने एक सीए को झांसा देकर उनकी कार से नकदी और लैपटॉप चुरा लिया। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, 50 वर्षीय विजय गोयल गाजियाबाद के वसुंधरा में रहते हैं। वह सीए हैं। पीड़ित ने बताया कि 20 दिसंबर को वह कार्यालय से घर लौट रहे थे। शाम करीब 6:45 बजे वह जीटी रोड, शास्त्री पार्क के पास पहुंचे ही थे कि तभी स्कूटी सवार दो युवकों ने उन्हें बताया कि उनकी कार में कुछ हुआ है। इस पर वह कार की जांच करने के लिए रुके, तो बदमाश उनकी कार से लैपटॉप और चार हजार रुपये लेकर फरार हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...