मेरठ, फरवरी 27 -- मेरठ। इंस्टीट्यूट आफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ सीआईआरसी की मंगलपांडे नगर स्थित मेरठ ब्रांच में रीजनल काउंसिल मेम्बर सीए राजीव गुप्ता की अध्यक्षता में चार वर्षीय कमेटी वर्ष 2025-29 के प्रथम वर्ष 2025-2026 के लिए वर्किंग कमेटी का चयन किया गया। सीए अजय गुप्ता को अध्यक्ष, सीए नितिन मलिक को सह अध्यक्ष, सीए शशांक गुप्ता को सचिव, सीए विशु शर्मा को कोषाध्यक्ष, सीए ज्ञ्याति गुप्ता को सिकासा चेयरपर्सन, सीए धीरज बिट्ठर को कार्यकारी सिकासा सदस्य एवं सीए आशीष अनेजा को कार्यकारी सदस्य निर्वाचित किया गया। पूर्व चैयरमेन सीए सनी अग्रवाल ने सभी नवनर्वाचित सदस्यों का स्वागत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...