मोतिहारी, नवम्बर 10 -- घोड़ासहन, निज प्रतिनिधि। चलती ट्रेन से गिर कर गम्भीर रूप से जख्मी हुई महिला को मोतिहारी सदर अस्पताल पहुंचाने के लिए एम्बुलेंस उपलब्ध नहीं कराने के कारण स्थानीय सीएचसी में आक्रोशित लोगों के हंगामा मामले में सिविल सर्जन ने संज्ञान लिया है। सिविल सर्जन ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा.शमीम अहमद , स्वास्थ्य प्रबंधक पंकज कुमार के अतिरिक्त ड्यूटी से अनुपस्थित दो डाक्टरों व स्वास्थ्यकर्मियों का वेतन अवरूद्ध करते हुए स्पष्टीकरण की मांग की है। सीएस के अनुसार, चुनाव के मद्देनजर सभी पदाधिकारियों कें अवकाश को रद्द किया गया है और अनुमोदनोपरांत ही मुख्यालय से बाहर जाना है। इसके बावजूद सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अपने घर पटना में तथा स्वास्थ्य प्रबंधक के अपने घर दरभंगा में रहने की बात बतायी जाती है। विदित हो कि रन थ्रू जा ...