भागलपुर, अगस्त 11 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता रविवार को सिविल सर्जन डॉ. अशोक प्रसाद ने शहर में लगे बाढ़ राहत शिविरों में संचालित स्वास्थ्य जांच शिविरों का निरीक्षण किया। सिविल सर्जन बरारी स्थित पालिटेक्निक कॉलेज में लगे स्वास्थ्य जांच शिविर को देखने पहुंचे। बीते दिन ही हवाई अड्डा मैदान से यहां पर बाढ़ पीड़ितों को शिफ्ट किया गया है, ऐसे में यहां पर मेडिकल शिविर का लगना नहीं पाया गया। इस पर सिविल सर्जन ने तत्काल प्रभाव से यहां पर बाढ़ पीड़ितों के स्वास्थ्य जांच शिविर को शुरू करने का निर्देश दिया। इसके बाद सीएस ने टीएनबी कॉलेजिएट परिसर में लगे मेडिकल कैंप का निरीक्षण किया। यहां पर उन्होंने शिफ्टवाइज 24 घंटे चिकित्सक, स्टाफ नर्स व लैब टेक्नीशियन आदि की तैनाती सुनिश्चित करने का आदेश दिया। इस मौके पर उन्होंने बताया कि नाथनगर में पांच के अलावा पॉ...