मधुबनी, अप्रैल 20 -- खजौली । सिविल सर्जन डा.हरेंद्र कुमार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खजौली का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा .ज्योतींद्र नारायण से अस्पताल के सभी चिकित्सा पदाधिकारी, पारा मेडिकल एवं स्वास्थ कर्मियों की उपस्थिति पंजी का अवलोकन किया गया। स्थापना लिपिक, एनआरएचएम कर्मी, बीएचएम,बीसीएम,लेखापाल, बीएमई का उपस्थित पंजी उपलब्ध नहीं रहने पर सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश देते हुए उपस्थित पंजी अपने कार्यालय में रखने को कहा। होस्पिटल में संविदा एवं नियमित कर्मी यानी दो तरह की उपस्थिति पंजी संधारित करने का निदेश दिया। उपस्थिति रजिस्टर पंजी में मुख्यालय रोस्टर ड्यूटी कार्यरत जीएनएम,एएनएम, स्वास्थ कर्मी, स्थापना लिपिक एवं एनएचआरएम का सभी कर्मियों का अगले निरीक्षण से पहले बनाने का...