चतरा, जुलाई 27 -- प्रतापपुर, प्रतिनिधि। प्रतापपुर अस्पताल परिसर में चारदिवारी निर्माण कार्य पूरा नहीं होने से संबंधित समाचार हिन्दुस्तान अखबार में शनिवार को प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया गया था। इस खबर का असर हुआ कि उपायुक्त कृतिश्री ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच के लिए अपर समाहर्ता चतरा अरबिंद कुमार को प्रतापपुर भेजा, और अपर समाहर्ता के द्वारा समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के जमीन और चारदिवारी निर्माण के बारे में विस्तृत जानकारी अंचलाधिकारी विकास कुमार टुडू से लिया। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो बल पूर्वक अस्पताल परिसर की चारदीवारी निर्माण कार्य पूरा कराने और खुले स्थानों को बंद करवाया जायेगा। एसी ने कहा कि इसके संवेदक को सुरक्षा बल के साथ काम शुरू करने का निर्देश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...