दरभंगा, जुलाई 23 -- सिंहवाड़ा। नपं भरवाड़ा स्थित भरवाड़ा अल्ट्रासाउंड सेंटर के पास जैसे ही मंगलवार को सिविल सर्जन डॉ. अरुण कुमार की गाड़ी रुकी, अल्ट्रासाउंड संचालक व कर्मी ताला मारकर भाग निकले। हालांकि अल्ट्रासाउंड करा चुकी महिला वहां खड़ी ही रह गई। सिविल सर्जन ने उससे बात की। उन्होंने सेंट को सील कर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रेमचंद को अल्ट्रासाउंड संचालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया। महिला मरीज चुनचुन देवी ने कहा कि उसका अल्ट्रासाउंड ललित साह ने किया है। बिना डॉक्टर के ही अल्ट्रासाउंड सेंटर का संचालन अवैध रूप से हो रहा है। महिला मरीज को दी गयी जांच रिपोर्ट पर अंकित मोबाइल नंबर पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रेमचंद ने कॉल भी लगाया, लेकिन डॉक्टर से बात नहीं हो सकी। सिविल सर्जन ने अल्ट्रासाउंड सेंटर को सील कर एफआईआर दर्ज कर...