आरा, मार्च 8 -- अगिआंव, संवाद सूत्र। सिविल सर्जन ने शुक्रवार को अगिआंव सीएचसी का औचक निरीक्षण किया। इससे अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों के बीच अफरातफरी मच गई। शुक्रवार को अगिआंव सीएचसी पहुंचे सीएस की ओर से नये भवन का मुआयना किया गया । इसके बाद अस्पताल की ओर से चलाये जा रहे सवास्थ्य संबंधी कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी ली। साथ उपस्तिथि पंजी जांच, दवा स्टॉक पंजी सहित साफ-सफाई और बेड पर चादर का बारीकी से मुआयना किया। इस दौरान सीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी अबोध कुमार, हैल्थ मैनेजर राकेश पांडे, राकेश कुमार, प्रखंड लेखापाल अमरनाथ कुमार, एएनएम रामरेखा कुमारी सहित अन्य लोग मौजूद थे ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...