छपरा, फरवरी 12 -- गड़खा, एक संवाददाता। प्रखंड के रामपुर गढ़वाल टोला स्थित प्रतिमा प्रकाश लकवा इमरजेंसी अस्पताल को सीएस के निर्देश पर बुधवार को सील कर दिया गया। डीएम अमन समीर के निर्देश का हवाला देते हुए सिविल सर्जन ने बीते चार फरवरी को गड़खा सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को प्रत्र प्रेषित कर उक्त अस्पताल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया था। इसी निर्देश के अनुपालन में बुधवार को स्थानीय पुलिस की मौजूदगी में अस्पताल को सील कर दिया गया । डीआईजी ने मढ़ौरा डीएसपी कार्यालय का किया निरीक्षण लंबित कांडों के निष्पादन व अपराध नियंत्रण का दिया निर्देश मढ़ौरा। एक संवाददाता सारण के डीआईजी निलेश कुमार ने बुधवार को मढ़ौरा डीएसपी कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान डीआईजी ने लंबित कांडों का जल्द निष्पादन करने के साथ-साथ अपराध नियंत्रण के ...