मुजफ्फरपुर, अप्रैल 16 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता सीएस डॉ अजय कुमार ने बुधवार दोपहर साढ़े 12 बजे कन्हौली शहरी पीएचसी का निरीक्षण किया। इस दौरान शहरी पीएचसी प्रभारी ड्यूटी से गायब मिले। इसपर सीएस ने उन्हें शोकाज किया है। सीएस के निरीक्षण में पीएचसी में महिलाओं को आयरन और कैल्शियम की गोलियां भी नहीं मिलती पाई गईं। इसके अलावा गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच भी नहीं हो रही थी। सीएस ने सभी बिंदुओं पर प्रभारी से जवाब मांगा है। सीएस ने मंगलवार को मड़वन पीएससी का निरीक्षण किया था, यहां भी प्रभारी नहीं मिली थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...