मुजफ्फरपुर, अगस्त 13 -- मुजफ्फरपुर। सीएस कार्यालय में बुधवार को बारिश का पानी घुस गया। इस कारण कई फाइलें पानी में डूब गईं। कर्मियों ने फाइलों को आनन-फानन वहां से हटाया। इस दौरान कई फाइलों के पन्ने पानी में बुरी तरह से भींग गए। बारिश के कारण सदर अस्पताल परिसर में जलजमाव हो गया। सीएस कार्यालय से लेकर पुराने ओपीडी भवन तक पानी भर गया है। आई ओपीडी के रास्ते में भी पानी जमा हो गया है। अधीक्षक डॉ. बीएस झा ने इसकी जानकारी सीएस को दी। सीएस ने इस संबंध में नगर निगम के सिटी मैनेजर से बात की। सीएस ने बताया कि पानी निकालने के लिए नगर निगम ने जल्द कदम उठाने की बात कही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...