मधुबनी, अगस्त 13 -- मधुबनी। सिविल सर्जन कार्यालय पर जिले भर से आई आशा एवं आशा फैसिलिटेटर ने एक विशाल प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व आशा एवं आशा फैसिलिटेटर संघ की जिला मंत्री रेखा मिश्रा एवं बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिला उपाध्यक्ष सुशील प्रसाद यादव कर रहे थे। अध्यक्षता गीता देवी एवं सुशील प्रसाद यादव ने किया। रेखा मिश्रा ने कहा कि बिहार सरकार सिर्फ वादों की सरकार है। एक हजार रुपये प्रोत्साहन राशि को बढ़ाकर ढाई हजार करने का आश्वासन देने के बावजूद मुकर गई। उस राशि को पारितोषिक के बदले मासिक मानदेय के रूप में देने का आश्वासन भी दिया था। अभी चुनाव में अपने वोट के फायदे के लिए फिर तीन हजार रुपये प्रति माह देने की घोषणा की है। परन्तु पत्र निर्गत नहीं हुआ है। सभा को साथी विनीता कुमारी, सोनी कुमारी, मीनू झा, फूल कुमारी, ...